कौहारा गांव में दर्दनाक हादसा कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत
कौहारा गांव में दर्दनाक हादसा कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत

बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कौहारा गांव में सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में एक कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस दीवार के मलबे के नीचे दबकर वृद्ध दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रामशरण यादव (75 वर्ष) पुत्र शंकर यादव और उनकी पत्नी जगदेइया (70 वर्ष) पत्नी रामशरण यादव के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों पति-पत्नी दीवार के पास मौजूद थे। अचानक दीवार गिरने से वे बाहर निकल भी नहीं पाए और दबकर मौत के शिकार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बबेरू कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा लगातार बारिश की वजह से जर्जर कच्ची दीवार ढहने से हुआ है। फिलहाल पूरे गांव में शोक का माहौल है।
टिप्पणियाँ