राजकीय आई.टी.आई. पैलानी में छात्रों को मिला रोजगार
बांदा । राजकीय आई.टी.आई. पैलानी में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे सेवा योजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय बाँदा व राजकीय आई.टी.आई. पैलानी, बाँदा द्वारा दिनांक 25,अगस्त 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से एकदिवसीय भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे एल एंड टी, एम आर एफ टायर, अथर्व फॉउन्ड्रीज़ प्रा०लि० एवं परनव विकास इंडिया प्रा०लि० ने छात्रों का चयन किया तथा तत्काल उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किये। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री विकास अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि सरकार की नियति व नीति के अनुरूप ऐसे रोजगार मेलों का अयोजन प्रायः किया जाएगा तथा संस्थान की मन्शा छात्रों को ऐसे आयोजनों से माध्यम से सतप्रतिसत रोजगार प्रदान करना है।