ग्राम पंचायत के विकास कार्य में सचिव कर रहा मनमानी,
बड़ागांव की डिजिटल लाइब्रेरी हुई बदहाल डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं
डिजिटल लाइब्रेरी में घटिया सामान रखा गया बड़ागांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी भिटौरा को दी लिखित शिकायत
खंड विकास अधिकारी ने दिए जांच के आदेश, मनमानी रवैया पर सचिव पर होगी कार्यवाही.
हुसैनगंज फतेहपुर। विकासखंड भिटौरा की ग्राम पंचायत बड़गांव में सचिव की मनमानी के चलते बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी में घटिया सामग्री का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, ग्रामीणों ने कल खंड विकास अधिकारी शकील अहमद को दिए गए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव अक्षय कुमार ने ठेकेदारी प्रथा से कार्य कराया है, उसमें जो भी सामग्री कुर्सी टेबल,पंखे और कंप्यूटर आदि आया है, वह भी बड़ी घटिया क्वालिटी का है, और अभी से ही खराब हो गया! जिसमें बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,यहाँ की डिजिटल लाइब्रेरी व्यवस्था पूरी तरह से धडाम हो चुकी है! मालूम हो कि कल शनिवार को बड़ागांव के ग्रामीण रिंकू सोनकर समेत करीब दो दर्जन से अधिक लोग खंड विकास अधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया था! इसमें जांच करा कर करवाई करने की बात कही गई थी! ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन में संचालित लाइब्रेरी में सचिव द्वारा सामान जो मंगवाया गया है वह बेहद घटिया किस्म का है और वह कितने दिन तक चल पाएगा! अभी से ही सामान खराब होने लगा है! ग्रामीणों ने जांच कर कर दोषी ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।